झूम रहा सारा कैलाश लिरिक्स | Jhum Raha Sara Kailash Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

झूम रहा सारा कैलाश लिरिक्स (Jhum Raha Sara Kailash Lyrics) -: भोले जी की भक्ति में, भोले जी की भक्ति में, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Jhum Raha Sara Kailash Lyrics, झूम रहा सारा कैलाश लिरिक्स

झूम रहा सारा कैलाश लिरिक्स (Jhum Raha Sara Kailash Lyrics)

झूम रहा सारा कैलाश भोले जी की भक्ति में,
भोले जी की भक्ति में, भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा सारा कैलाश, भोले जी की भक्ति में…

डम डम डम डम डमरुँ बाजे, मस्त मगन शिव भोला नाचें,
डम डम डम डम डमरुँ बाजे, मस्त मगन शिव भोला नाचें,
बम बम की गूँजे जयकार, भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा, सारा कैलाश, भोले जी की भक्ति में…

नंदी नाचे भ्रंगी नाचे, गणपति संग में कार्तिक नाचे,
नंदी नाचे भ्रंगी नाचे, गणपति संग में कार्तिक नाचे,
नाचे है देखो गंगधर, भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा, सारा कैलाश, भोले जी की भक्ति में…

माथे का चँदा भी झूमें, गंग धारा चरणोँ को चूमें,
माथे का चंदा भी झूमे, गंगधारा चरणों को चूमें,
मस्ती है देखो अपार, भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा, सारा कैलाश, भोले जी की भक्ति में…

झूम रहा, सारा कैलाश, भोले जी की भक्ति में,
भोले जी की भक्ति में, भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा, सारा कैलाश, भोले जी की भक्ति में…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
मैं बनी भगतनि भोले कीकितनी सुन्दर है माँ तेरी नगरी
भोले बाबा शरण में तुम्हारीभक्त एक शिव का चला
बोल बम जयकारा लगाता चलना झटको शीश से गंगा हमारी
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में नागोंभोले की दीवानी नाच रही

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

झूम रहा सारा कैलाश लिरिक्स (Jhum Raha Sara Kailash Lyrics) -: भोले जी की भक्ति में, भोले जी की भक्ति में (Jhum Raha Sara Kailash Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: