बोल बम जयकारा लगाता चल लिरिक्स
सावन की रिम जिम बारिश में,
कंधे पे कावड़ ले के तू भर ले गंगा जल,
बोल बम भोले बोल बम बम बम…
बोल बम जयकारा लगाता चल,
भोले की जयकार लगाता चल…
राह में कंकड़ मिले गे फिर भी न गबराना,
कितनी मुशीबत चाहे कष्ट हो बाबा के दर जाना,
मस्त मलंग तू हो न पगले बीत न जाये कल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम…
सारे जग का भाग्ये विद्याता शिव भोला भंडारी,
इन से बढ़ कर कोई न दुनिया में पालनहारी,
शिव शम्भू जी विशव नाथ है नाम है उनका अटल,
बोले बम भोले बोल बम बम बम…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
ना झटको शीश से गंगा | भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में |
भोले की दीवानी नाच रही | मेरे शंकर डमरू वालेया |
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध | तू राजा की राजदुलारी |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in