कान्हा तुम बिन जिया जाए ना | Kanha Tum Bin Jiya Jaye Na Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

कान्हा तुम बिन जिया जाए ना (Kanha Tum Bin Jiya Jaye Na Lyrics) -: आप हो बेकसो दुखियो का सहारा कान्हा, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

Kanha Tum Bin Jiya Jaye Na Lyrics, कान्हा तुम बिन जिया जाए ना

कान्हा तुम बिन जिया जाए ना (Kanha Tum Bin Jiya Jaye Na Lyrics)

आप हो बेकसो दुखियो का सहारा कान्हा,
मुझपे भी एक नजर कर दो मेरे प्यारे कान्हा…

किस्मत के बदलने में क्यूं देर मेरे कान्हा,
कदमों में बुला लीजे एक बार मेरे कान्हा,
कान्हा तुम बिन जिया जाए ना…
ओ जिया जिया जाए ना…

कान्हा तेरी गालियों की एक शान जुदा देखी,
हर मांगने वाले की झोली है भरी देखी,
कान्हा तुम बिन जिया जाए ना…

तुम से बिछड़ के कान्हा मर मर के जी रहे है,
आंखो में अश्क भरके दीवाने कह रहे हैं,
कान्हा तुम, बिन जिया जाए ना…

दुनिया के डराने से तो ये डर ना सकेगा,
कान्हा का जो दीवाना है वो कहता रहेगा,
कान्हा तुम, बिन जिया जाए ना…

ऐसा नवाजा आपने भगवान की कसम,
सब मेरे मुकद्दर के तरफ देख रहे है,
मैं तो यहां बस आपकी महफिल बैठा हु,
और आप मेरे घर की तरफ देख रहे है,
कान्हा तुम, बिन जिया जाए ना…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
मेरा तुम्हारा सांवरे रिश्तामुरली वाले श्याम तुमको
कृष्णा कृष्णा आए कृष्णा जगमगरंग डारी में तो आज सांवरिया
मत खोलो हरि जी मेरा खाताजुग जुग जीवे री यशोदा मैया
किसी ने कहीं देखा है मेराजिंदगी जीना सिखला दिया

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

कान्हा तुम बिन जिया जाए ना (Kanha Tum Bin Jiya Jaye Na Lyrics) -: आप हो बेकसो दुखियो का सहारा कान्हा (Kanha Tum Bin Jiya Jaye Na Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: