भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है | Bhole Baba se Jiska Sambandh Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba se Jiska Sambandh Hai Lyrics) -: उनके घर में आनंद ही आनंद है, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Bhole Baba se Jiska Sambandh Hai Lyrics, भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba se Jiska Sambandh Hai Lyrics)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है…

डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,
बाबा कर देगा तेरे हर काम को,
देखो कण कण में छाई सुगंद है,
उन के घर में आनंद आनदं है,
भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है…

श्याम सूंदर कहे शिव से जोड़ो लगन ,
काटो ज़िंदगी ये वादा में होके मगन,
जिनको आया ये भोला पसंद है,
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से, जिनका सम्बन्ध है…

शिव आराधना हर पल करते रहो,
ॐ शिव शिव की माला तो जपते रहो,
भोले भाग्ये का ताला जो बने है,
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से, जिनका सम्बन्ध है…

शिव तारे भगति की जो पूजा करे,
उस घर में रहे भंडार भरे,
जिसके मन में ये मंदिर भुलंद है,
उनके घर में आनदं ही आनंद है,
भोले बाबा से, जिनका सम्बन्ध है…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
तू राजा की राजदुलारी लिरिक्सबड़ी निराली शान भोले की लिरिक्स
त्रिशूल धारी वो भोला भंडारीतूने दर पे बुलाया भोलेनाथ रे
भोले मन के मंदिर में पधारोमहाकाल की नगरी में मकान
मेरे सिर पे मटकी दूध कीडमरू बजाये अंग भस्म रमाये

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba se Jiska Sambandh Hai Lyrics) -: उनके घर में आनंद ही आनंद है (Bhole Baba se Jiska Sambandh Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: