भक्त एक शिव का चला लिरिक्स | Bhakt Ek Shiv Ka Chala Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

भक्त एक शिव का चला लिरिक्स (Bhakt Ek Shiv Ka Chala Lyrics) -: शिव को रिझाने के लिए, शिव को मनाने के लिए, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Bhakt Ek Shiv Ka Chala Lyrics, भक्त एक शिव का चला लिरिक्स
Bhakt Ek Shiv Ka Chala Lyrics

भक्त एक शिव का चला लिरिक्स (Bhakt Ek Shiv Ka Chala Lyrics)

भक्त एक शिव का चला शिव को रिझाने के लिए,
शिव को रिझाने के लिए, शिव को मनाने के लिए,
भक्त एक शिव का चला शिव को रिझाने के लिए…

हाथ में फ़ल फूल लोटा, जल चढ़ाने के लिए,
भक्‍त जब मंदिर में पहुँचा जल चढ़ाने के लिए,
हाथ जब ऊपर उठाया घंटा बजाने के लिए,
भक्त एक शिव का चला शिव को मनाने के लिए…

देख कर सोने का घंटा पाप दिल में आ गया,
हो गया तैयार फौरन घंटा चुराने के लिए,
भक्त एक, शिव का चला शिव को मनाने के लिए…

बांध कर धोती कमर में हाथ दिल पर रख लिया,
चढ़ गया शिव जी के ऊपर घंटा चुराने के लिए,
भक्त एक, शिव का चला शिव को मनाने के लिए…

देख कर शिव जी ये समझे भक्‍त है सच्चा मेरा,
हो गए तैयार फौरन वरदान देने के लिए,
भक्त एक, शिव का चला शिव को मनाने के लिए…

देख कर ये भक्‍त समझा कोई यहां पर आ गया,
हो गया तैयार फौरन भाग जाने के लिए,
भक्त एक, शिव का चला शिव को मनाने के लिए…

आगे आगे भक्‍त भागे, पीछे भोला भाग रहे,
भोला पुकारे रुक जा मुसाफिर वरदान पाने के लिए,
भक्त एक, शिव का चला शिव को मनाने के लिए…

फूल फ़ल तो दुनिया चढ़ाए, तू तो सारा चढ़ गया,
शेष अब क्या रह गया मुझ पे चढ़ाने के लिए,
भक्त एक, शिव का चला शिव को मनाने के लिए…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
बोल बम जयकारा लगाता चलना झटको शीश से गंगा हमारी
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में नागोंभोले की दीवानी नाच रही
मेरे शंकर डमरू वालेया तेनुभोले बाबा से जिनका सम्बन्ध
तू राजा की राजदुलारी लिरिक्सबड़ी निराली शान भोले की

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भक्त एक शिव का चला लिरिक्स (Bhakt Ek Shiv Ka Chala Lyrics) -: शिव को रिझाने के लिए, शिव को मनाने के लिए (Bhakt Ek Shiv Ka Chala Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: