राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना लिरिक्स | Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना लिरिक्स (Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना लिरिक्स (Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics)

पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना,
श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना…

वेदो ने पुराणो ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंग बाला,
जीये हनुमान नही राम के बिना,
राम भी रहे ना हनुमान के बिना…

जग के जो पालन हारे है,
उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है,
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,
रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना…

जिनका भरोसा वीर हनुमान,
उनका बिगड़ता नही कोई काम,
लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना,
कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जालाल लंगोटो हाथ मे घोटो
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबलीअंजनी माँ तेरा लाला तो बड़ा मतवाला
भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नजर आयेराम लक्ष्मण के संग जानकी
जय जय जय हनुमान गोसाईवो तो लाल लंगोटे वाला है
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरेकहत हनुमान जय श्री राम

राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना लिरिक्स (Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics) -: पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना (Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: