राम लक्ष्मण के संग जानकी जय बोलो हनुमान की (Ram Lakshman Ke Sang Janki Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
राम लक्ष्मण के संग जानकी जय बोलो हनुमान की (Ram Lakshman Ke Sang Janki Lyrics)
राम लक्ष्मण के संग जानकी जय बोलो हनुमान की,
राम लक्ष्मण के संग जानकी जय बोलो हनुमान की…
बल बुद्धि हमे ज्ञान दो, नित पापो से हम सब टले,
बल बुद्धि हमे ज्ञान दो, नित पापो से हम सब टले,
बैठ कर तेरे द्वारे पे हम, तेरे चरणों की पूजा करे,
ओ तेरे चरणों की,
तेरे चरणों की पूजा करे, ऐसी भक्ति दो निष्काम की,
राम लक्ष्मण के संग जानकी जय बोलो हनुमान की…
भव सागर खिवईया हो तुम, पार करते हो मझधार से,
भव सागर खिवईया हो तुम, पार करते हो मझधार से,
निज भक्तो के संकट सदा, दूर करते बड़े प्यार से,
दूर करते हो,
दूर करते बड़े प्यार से, बात होती है जब आन की,
राम लक्ष्मण के सँग जानकी, जय बोलो हनुमान की…
कितने पतितो को पावन किया, मेरा तन मन तेरा हो गया,
कितने पतितो को पावन किया, मेरा तन मन तेरा हो गया,
राम चंद्र जी पाकर तुम्हे, चिर भक्ति में यूँ खो गया,
मन में ज्योति जले ज्ञान की, जय बोलो हनुमान की,
राम लक्ष्मण के सँग जानकी, जय बोलो हनुमान की…
करते भक्ति सदा राम की, जय बोलो हनुमान की,
राम लक्ष्मण के सँग जानकी, जय बोलो हनुमान की…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
जय जय जय हनुमान गोसाई | वो तो लाल लंगोटे वाला है |
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे | कहत हनुमान जय श्री राम |
हनुमान गायत्री मंत्र अर्थ सहित | हनुमान जी के भजन लिरिक्स |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in