जय जय जय हनुमान गोसाई लिरिक्स | Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

जय जय जय हनुमान गोसाई लिरिक्स (Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

जय जय जय हनुमान गोसाई लिरिक्स (Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics)

जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज !!
दोहा -: बेगी हरो हनुमान महाप्रभु,
जो कछु संकट होय हमारो,
कौन सो संकट मोर गरीब को,
जो तुम से नहीं जात है टारो !

जय-जय-जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज,
जय-जय-जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज…

तन में तुम्हरे शक्ति विराजे, मन भक्ति से भीना,
जो जन तुम्हरी शरण में आये,
जो जन तुम्हरी शरण में आये, दुःख दरद हर लीना हनुमत,
दुःख दरद हर लीना,
महावीर प्रभु हम दुखियन के, तुम हो गरीब निवाज हनुमत,
तुम हो गरीब निवाज,
जय-जय-जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज…

राम लखन वैदेही तुम पर, सदा रहे हर्षाये,
हृदय चीर के राम सिया का,
हृदय चीर के राम सिया का, दर्शन दिया कराए हनुमत,
दर्शन दिया कराए,
दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता, कहियो प्रभु से आज हनुमत,
कहियो प्रबु से आज,
जय-जय-जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज…

राम भजन के तुम हो रसिया, जाने दुनिया सारी,
वंदन करते तेरा हनुमत,
वंदन करते तेरा हनुमत, इस जग के नर नारी,
इस जग के नर नारी,
राम नाम जप के हनुमंता, बने भक्त सरताज हनुमत,
बने भक्त सरताज,
जय-जय-जय हनुमान गोसाई, कृपा करो महाराज…
Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
वो तो लाल लंगोटे वाला हैजो करते रहोगे भजन धीरे धीरे
कहत हनुमान जय श्री रामछोटा सा हनुमान चलावै गाड़ी सत्संग
मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दियाहनुमान गायत्री मंत्र अर्थ सहित
हनुमान जी के भजन लिरिक्सजो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मेंमंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स

जय जय जय हनुमान गोसाई लिरिक्स (Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics) -: जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो महाराज, तन में तुम्हरे शक्ति विराजे मन भक्ति से भीना (Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: