यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणों में लिरिक्स | Yeh Prem Sada Bharpur Rahe Hanuman Tumhare Charno Mein Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणों में लिरिक्स (Yeh Prem Sada Bharpur Rahe Hanuman Tumhare Charno Mein Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणों में लिरिक्स (Yeh Prem Sada Bharpur Rahe Hanuman Tumhare Charno Mein Lyrics)

यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणों में,
यह अर्ज मेरी मंजूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणों में,
यह प्रेम सदा भरपूर रहे…

निज जीवन की ये डोर तुम्हे सौंपी है दया कर इसको धरो,
उधार करो ये दास पड़ा हनुमान तुम्हारे चरणों में,
यह प्रेम सदा भरपूर रहे…

संसार में देखा सार नहीं तब ही चरणों की शरण गई ,
भव बंध कटे ये विनती है हनुमान तुम्हारे चरणों में,
यह प्रेम सदा भरपूर रहे…

आँखों में तुम्हारा रूप रमे,मन ध्यान तुम्हारे मग्न रहे,
तन अर्पित निज सब कर्म करे,हनुमान तुम्हरे चरणों में,
यह प्रेम सदा भरपूर रहे…

वह शब्द मेरे मुख से निकले मेरे नाथ जिन्हे सुन के पिघले,
देविंदर कैलाश के भाव ऐसे रहे हनुमान तुम्हरे चरणों में,
यह प्रेम सदा भरपूर रहे…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिनाखुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
लाल लंगोटो हाथ मे घोटोजय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली
अंजनी माँ तेरा लाला तो बड़ा मतवालाभक्ति के रंग में रंगे हनुमान नजर आये
राम लक्ष्मण के संग जानकीजय जय जय हनुमान गोसाई
वो तो लाल लंगोटे वाला हैजो करते रहोगे भजन धीरे धीरे

यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणों में लिरिक्स (Yeh Prem Sada Bharpur Rahe Hanuman Tumhare Charno Mein Lyrics) -: यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणों में, यह अर्ज मेरी मंजूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणों में (Yeh Prem Sada Bharpur Rahe Hanuman Tumhare Charno Mein Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: