राम मैं तो जब से शरण तेरी आया लिरिक्स (Ram Main To Jab Se Sharan Teri Aaya Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया लिरिक्स (Ram Main To Jab Se Sharan Teri Aaya Lyrics)
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद मैंने पाया,
मेरे राम मेरे राम सांचा है तेरा नाम…
अंधकार में भटक रहा था,
सूजे न कोई किनारा,
तूने मन में ज्योत जला कर दूर किया अंधियारा,
तू ही है इक सहारा जीवन का सच पाया,
राम मैं तो जब से, शरण तेरी आया…
हर पल मेरे पास रहा तू फिर भी देख न पाया,
जग बंधन में कैसा उल्जा पास न तेरे आया,
भटके हुए राही को राह पे तूने लगाया,
राम मैं तो जब से, शरण तेरी आया…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया लिरिक्स (Ram Main To Jab Se Sharan Teri Aaya Lyrics) आनंद आनंद मैंने पाया (Ram Main To Jab Se Sharan Teri Aaya Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in