मेरा मिलन करा दो श्री राम से लिरिक्स | Mera Milan Karado Shri Ram Se Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरा मिलन करा दो श्री राम से लिरिक्स (Mera Milan Karado Shri Ram Se Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मेरा मिलन करा दो श्री राम से लिरिक्स (Mera Milan Karado Shri Ram Se Lyrics)

सागर पार से सीता का समाचार लाने वाले,
हनुमान जी तुम, राम जी के काम आने वाले,
मैंने बोला है…
मैंने बोला है प्रसाद तेरे नाम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से…

हे राम सिया के प्यारे, इक जोगण तुम्हे पुकारे,
विश्वास हैं मेरा प्रियतम, मिल जायेगा तुम्हारे द्वारे,
संकट मोचन संकट हर दो, मंगल के दिल मंगल कर दो,
संकट मोचन संकट हर दो, मंगल के दिल मंगल कर दो,
खाली हाथ ना लौटूँगा मैं तेरे धाम से,
खाली हाथ ना लौटूँगा मैं तेरे धाम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से…

वो माने या ना माने, मैंने मान लिया उसे अपना,
वही मेरा जीवन साथी, वही मेरे प्राण का सपना,
बिछड़े मीत मिलाने वाले, सबका काज बनाने वाले,
बिछड़े मीत मिलाने वाले, सबका काज बनाने वाले,
बड़ी आस लेके आया हूँ मैं राम से,
बड़ी आस लेके आया हूँ मैं राम से,
मेरा मिलन करा दो श्री राम से…

मंगल मूरत मारुती नंदन, सकल मूल निकंदन,
दुनियाँ के नायक रघुनायक, दशरथ कौशल्या के नंदन,
मंगल मूरत मारुती नंदन, सकल मूल निकंदन,
दुनियाँ के नायक रघुनायक, दशरथ कौशल्या के नंदन,
चारों जग प्रताप तुम्हारा, है प्रशिद्ध जगत उजियारा,
चारों जग प्रताप तुम्हारा, है प्रशिद्ध जगत उजियारा,
गुरु बृजमोहन,
गुरु बृजमोहन, देवेंद्र भी लग जाए काम से,
मेरा मिलन करा दो, श्री राम से…

सागर पार से सीता का समाचार लाने वाले,
हनुमान जी तुम, राम जी के काम आने वाले,
मैंने बोला है..
मैंने बोला है प्रसाद तेरे नाम से,
मेरा मिलन करा दो, श्री राम से…
Mera Milan Karado Shri Ram Se Lyrics

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम का गुणगान करिये लिरिक्सराम जप ले मना राम जप ले
सीताराम सीताराम सीताराम बोलराम नाम अलबेला भजो रे मन
दाता एक राम भिखारी सारी दुनियाभजले राम राम राम लिरिक्स
राम को मांग ले मेरे प्यारे लिरिक्सजय रघुनन्दन जय सियाराम लिरिक्स

मेरा मिलन करा दो श्री राम से लिरिक्स (Mera Milan Karado Shri Ram Se Lyrics) -: मैंने बोला है प्रसाद तेरे नाम से (Mera Milan Karado Shri Ram Se Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: