ओ रामजी तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना लिरिक्स
ओ रामजी तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना,
ये दुनिया दीवानी, दो दिन की कहानी,
पल दो पल का है जीना,
बड़ा सुख दीना, तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना…
काम ना आए कोई अपना,
काम ना आए कोई अपना,
पूरा नहीं होता कभी सपना,
ये जान निकल जाए एक दिन,
ये जान निकल जाए एक दिन,
फिर जा के आए कभी ना,
बड़ा सुख दीना,
बड़ा सुख दीना, तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना…
ज्ञान के पट तू खोल ऐ बन्दे,
ज्ञान के पट तू खोल ऐ बन्दे,
छोड़ के सब तू गोरख धंधे,
जीवन सुखदाई हो जाएगा भाई,
जीवन सुखदाई हो जाएगा भाई,
सुमिरन जो प्रभु का किना,
बड़ा सुख दीना,
बड़ा सुख दीना, तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना…
ओ रामजी तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना,
ये दुनिया दीवानी, दो दिन की कहानी,
पल दो पल का है जीना,
बड़ा सुख दीना, तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
पिंजरा के पंछी बोले लिरिक्स | दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा लिरिक्स |
गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है लिरिक्स | श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा |
हे राम का आज्ञाकारी हे शंकर का | जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in