श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स | Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics)

श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है…

पतवार के बिना ही, मेरी नाँव चल रही है,
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है…

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमीं है,
किसी और चीज़ की अब, दरक़ार भी नहीं है,
तेरे साथ से ग़ुलाम अब, गुलफ़ाम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से…

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊँ,
टूटी हुई वाणी से, गुणगान कैसे गाऊँ,
तेरी ही प्रेरणा से ही सब, ये कमाल हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से…

श्री राम की कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से…
!! Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics !!

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
हे राम का आज्ञाकारी हे शंकर का अवतारीजिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं
ओ जाने वाले रघुवीर को प्रणाम हमाराजिनके हृदय राम रमे उनको काहे की
मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकलेराम दीवाना हनुमान लिरिक्स
जपले प्राणी राम का नाम मुश्किल मेंरामायण आवाहन दोहे लिरिक्स

श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics) -: श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम ही भगवन मेरा नाम हो रहा है (Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: