ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं लिरिक्स | Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jaate Hain Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं लिरिक्स (Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jaate Hain Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं लिरिक्स (Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jaate Hain Lyrics)

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं,
यही सद् ग्रंथ कहते हैं यही हरि भक्त गाते हैं,
कि ना जाने कौन से गुण पर…

नहीं स्वीकार करते हैं, निमंत्रण नृप सुयोधन का,
विदुर के घर पहुँचकर भोग, छिलकों का लगाते हैं,
कि ना जाने कौन से गुण पर…

न आये मधुपुरी से गोपियों की, दु:ख व्यथा सुनकर,
द्रुपदजा की दशा पर, द्वारका से दौड़े आते हैं,
कि ना जाने कौन से गुण पर…

न रोये बन गमन में, श्री पिता की वेदनाओं पर,
उठा कर गीध को निज गोद में आँसु बहाते हैं,
कि ना जाने कौन से गुण पर…

कठिनता से चरण धोकर मिले कुछ ‘बिन्दु’ विधि हर को,
वो चरणोदक स्वयं केवट के, घर जाकर लुटाते हैं,
कि ना जाने कौन से गुण पर…

ना जाने कौन से गुण पर, दयानिधि रीझ जाते हैं,
यही सद् ग्रंथ कहते हैं, यही हरि भक्त गाते हैं…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
कोई राम का दीवाना तो बनो लिरिक्सनैना राह निहारे आ जाओ मेरे राम
कोई आया सखी फुलवरिया में लिरिक्सनाथ मुझ अनाथ पर दया कीजिए
बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगेबोल पिंजरे का तोता राम लिरिक्स
सिया राम तुम्हारे चरणों में लिरिक्सराम भजन कर मन लिरिक्स

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं लिरिक्स (Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jaate Hain Lyrics) -: ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं, यही सद् ग्रंथ कहते हैं यही हरि भक्त गाते हैं (Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jaate Hain Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं लिरिक्स (Na Jane Kaun Se Gun Par Dayanidhi Reejh Jaate Hain Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: