नाथ मुझ अनाथ पर दया कीजिए भजन लिरिक्स (Nath Mujh Anath Par Daya Kijiye Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
नाथ मुझ अनाथ पर दया कीजिए भजन लिरिक्स (Nath Mujh Anath Par Daya Kijiye Lyrics)
श्लोक
दीनाप्रभु अनाथ का, भला मिला संयोग,
गर मुझे ना तारा तो, हंसी करेंगे लोग…
नाथ मुझ अनाथ पर दया कीजिए,
आप अपने चरणों को धुला लीजिये…
मेरे घाट आ गए है, चरण को बढाइये,
आइये करीब आके, चरण को धुलाईये,
हाथ मेरे माथ पर, रख दीजिये,
आप अपने चरणों को, धुला लीजिये…
रीतियों से पार करना, केवटों का काम है,
पार करते आप सबको, केवटों का नाम है,
मेरी हर बात पर, गौर कीजिये,
आप अपने चरणों को, धुला लीजिये…
चरण को धुला करके, नाव में बिठाया,
नाव में बिठा करके, पार पहुचाया,
पार किया है तुमको, मुझे तार दीजिये,
आप अपने चरणों को, धुला लीजिये…
प्रभु मुझ अनाथ पर, दया कीजिये,
आप अपने चरणों को, धुला लीजिये,
प्रभु मुझ अनाथ पर दया कीजिए…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
नाथ मुझ अनाथ पर दया कीजिए भजन लिरिक्स (Nath Mujh Anath Par Daya Kijiye Lyrics) -: नाथ मुझ अनाथ पर दया कीजिए, आप अपने चरणों को धुला लीजिये (Nath Mujh Anath Par Daya Kijiye Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
