बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे भजन लिरिक्स (Bol Kaga Bol Mere Ram Kab Aayenge Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे भजन लिरिक्स (Bol Kaga Bol Mere Ram Kab Aayenge Lyrics)
बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे,
शबरी की कुटिया के भाग्य जाग जाएँगे,
बोल कागा बोल, मेरे राम कब आएंगे…
आए नही राम जी, लगाई कहाँ देर है,
चुन चुन के मेने कबसे, रख दिए बेर है,
बलि बलि जाउगी जब, राम मेरे आएगे,
बोल कागां बोल…
लादे रे कागा मेरे, राम की खबरिया,
आएँगे धनुष धारी, कौन सी डगरिया
अखियाँ बिछा दूँगी जब, मेरे राम आएंगे,
बोल कागां बोल…
भोले भाले दौनो भाई, बड़े ही रिझावर हैं,
मेरी इस नैया के, वो ही पतवार है,
जान के अनाथ हमको, पार वो लगाएंगे,
बोल कागां बोल…
राम की लगान में, मगन थी मैं काग रे,
लगी हुई पापो वाली, बुझ गयी आग रे,
बिगड़ी पुरानी मेरी, आके वो बनाएँगे,
बोल कागां बोल…
बोल कागा बोल, मेरे राम कब आएंगे,
शबरी की कुटिया के, भाग्य जाग जाएँगे,
बोल कागा बोल…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in