मुझको संभालो हे बालाजी लिरिक्स (Mujhko Sambhalo Hey Balaji Lyrics) -: मैं निर्बल हूँ मुझको भी बल दीजिये, मेरी मुश्किलों को भी हल कीजिये, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

मुझको संभालो हे बालाजी लिरिक्स (Mujhko Sambhalo Hey Balaji Lyrics)
मैं निर्बल हूँ मुझको भी, बल दीजिये,
मेरी मुश्किलों को भी, हल कीजिये,
जग की बलाओं से, दुखों की हवाओं से,
मुझको बचा लो, हे बालाजी,
मुझको संभालो हे बालाजी,
अपना बना लो, हे बालाजी…
मुझको संभालो हे बालाजी,
अपना बना लो, हे बालाजी,
बड़ी दूर से आया हूँ, सालासर बाबा,
चरणों पर तुम्हारे है, मेरा सर बाबा,
तरस तो खा लो, हे बालाजी,
अपना बना लो, हे बालाजी…
तुम्ही आसरा हो, तुम्ही आस हो,
तुम्ही बालाजी मेरा, विशवास हो,
सुन लो दुहाई मेरी, थाम लो कलाई मेरी,
विनती ना टालो, हे बालाजी,
अपना बना लो, हे बालाजी,
मुझको संभालो हे बालाजी,
तरस तो खा लो, हे बालाजी…
है सौगंध तुमको, प्रभु राम की,
दो सेवा मुझे, सालासर धाम की,
पड़ा हूँ मैं पाँव में, करुणा की छाँव में,
मुझको बिठा लो, हे बालाजी,
अपना बना लो, हे बालाजी,
मुझको संभालो हे बालाजी,
तरस तो खा लो, हे बालाजी…
मुझे मेरी भक्ति का, फल चाहिए,
अभयदान ज्ञान और बल चाहिए,
आपका संदीप हूँ, आप के समीप हूँ,
गले लगा लो, हे बालाजी,
अपना बना लो, हे बालाजी,
मुझको सम्भालो, हे बालाजी,
तरस तो खा लो, हे बालाजी…
मुझको सम्भालो, हे बालाजी,
अपना बना लो, हे बालाजी,
बड़ी दूर से आया हूँ, सालासर बाबा,
चरणों पर तुम्हारे है, मेरा सर बाबा,
तरस तो खा लो, हे बालाजी,
अपना बना लो, हे बालाजी…
!! Mujhko Sambhalo Hey Balaji Lyrics !!
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
मुझको संभालो हे बालाजी लिरिक्स (Mujhko Sambhalo Hey Balaji Lyrics) -: मैं निर्बल हूँ मुझको भी बल दीजिये, मेरी मुश्किलों को भी हल कीजिये (Mujhko Sambhalo Hey Balaji Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in