मेरी जिंदगी है सिर्फ मेरे राम के लिए (Meri Zindagi Hai Sirf Mere Ram Ke Liye Lyrics) -: वक़्त चाहिए ना मुझको आराम के लिए, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मेरी जिंदगी है सिर्फ मेरे राम के लिए (Meri Zindagi Hai Sirf Mere Ram Ke Liye Lyrics)
वक़्त चाहिए ना मुझको आराम के लिए,
मेरी जिंदगी है सिर्फ मेरे राम के लिए…
वीराने में राम ना भाए, दो दो नैना नीर बहाए,
कैसे मन को मनाऊं, विश्राम के लिए,
मेरी जिंदगी है सिर्फ मेरे राम के लिए…
टूट गये उम्मीदों के धागे, रो रो कटे दिन रैना,
राम लला मेरे बेघर बैठे, कैसे मिले अब चैना,
लेलो लेलो मेरी जान, करो पर मंदिर का निर्माण,
सौ सौ कुर्बनियाँ दो, इस काम के लिए,
मेरी ज़िंदगी हैं सिर्फ़ मेरे राम के लिए…
जिसने बनाया सारे जहाँ को, वो बसता घट घट में,
आज वही लाचार सा क्यूँ है, क्यूँ चुप है संकट में,
आओ आओ वीर बजरंगी, तुम्ही हो श्री राम के संगी,
और किसको बुलाऊँ, इंतेज़ाम के लिए,
मेरी ज़िंदगी हैं सिर्फ़, मेरे राम के लिए…
वक़्त चाहिए ना मुझको, आराम के लिए,
मेरी ज़िंदगी है सिर्फ़, मेरे राम के लिए,
वीराने में राम ना भाए, दो दो नैना नीर बहाए,
कैसे मन को मनाऊं, विश्राम के लिए,
मेरी ज़िंदगी हैं सिर्फ़, मेरे राम के लिए…
वक़्त चाहिए ना मुझको, आराम के लिए,
मेरी ज़िंदगी है सिर्फ़, मेरे राम के लिए…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम की राम ही जाने लिरिक्स | दिल ने दिल भरके ना देखी |
राम जपले जिंदड़िये नी | एक सहारा राम तुम्हारा |
मुझे तेरा सहारा श्री राम | जन्मे हैं रघुरैया अवध में |
श्री राम नगरी बसे सरयू के | राम नाम की माला जप लो |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
मेरी जिंदगी है सिर्फ मेरे राम के लिए (Meri Zindagi Hai Sirf Mere Ram Ke Liye Lyrics) -: वक़्त चाहिए ना मुझको आराम के लिए (Meri Zindagi Hai Sirf Mere Ram Ke Liye Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !