मेरे राम आज मेरे घर आये लिरिक्स | Mere Ram Aaj Mere Ghar Aaye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरे राम आज मेरे घर आये लिरिक्स (Mere Ram Aaj Mere Ghar Aaye Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मेरे राम आज मेरे घर आये लिरिक्स (Mere Ram Aaj Mere Ghar Aaye Lyrics)

वो मेरे राम देखो आज मेरे घर आये,
सारे अरमान मेरे दिल के है निखर आये,
मेरे अंगना बहारे आयी है,
आज गलियां भी मुस्कुरायी है,
वो मेरे राम देखो आज मेरे घर आये,
सारे अरमान मेरे दिल के है निखर आये…

बड़ा प्यारा है आज देखो प्यार का आलम,
ऐसा रंगीन गज़ब है बहार का आलम,
कैसा रंगीन गज़ब है बहार का आलम,
मेरे सूने मन का चमन है खिला…

या दोर है जन्मो का गिला,
मेरे सपनो में आया करते थे,
आज साकार मैंने पाया है,
आज शबरी के देखो राम द्वार पर आये,
आज शबरी के देखो राम द्वार पर आये,
वो मेरे राम देखो आज मेरे घर आये…

करू सत्कार कैसे इनको बिठाउंगी कहाँ,
पेड़ों की छाल का आसान मैं बिछाऊँगी कहाँ,
खिलाऊ इन्हे है मेरे पास क्या,
रो शबरी के झूठे बेरो के सिवा…

बड़े ही चाव से वो खायेंगे,
मन ही मन वो मुस्कुरायेंगे,
वो कोमल प्यार के भूखे है राम इधर आये,
वो मेरे राम देखो आज मेरे घर आये…

मेरे अंगना बहारे आयी है,
आज गलियां भी मुस्कुरायी है,
वो मेरे राम देखो आज मेरे घर आये,
मेरे राम आज मेरे घर आये…

सारे अरमान मेरे दिल के है निखर आये,
सारे अरमान मेरे दिल के है निखर आये…
Mere Ram Aaj Mere Ghar Aaye Lyrics

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम लिरिक्समेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल
हे रोम रोम में बसने वाले रामराम से बड़ा राम का नाम भजन
आज मिथिला नगरिया निहाल सखियाहे राम हे राम जग में साचो तेरो नाम
हमने आँगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगेऔर भजले रे भाया और भजले

मेरे राम आज मेरे घर आये लिरिक्स (Mere Ram Aaj Mere Ghar Aaye Lyrics) -: मेरे राम आज मेरे घर आये, सारे अरमान मेरे दिल के है निखर आये (Mere Ram Aaj Mere Ghar Aaye Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मेरे राम आज मेरे घर आये लिरिक्स (Mere Ram Aaj Mere Ghar Aaye Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: