राम से बड़ा राम का नाम भजन लिरिक्स (Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
राम से बड़ा राम का नाम भजन लिरिक्स (Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics)
राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में यही आएगा तेरे काम,
राम से बड़ा राम का नाम…
वो अभिमानी डूब जाएंगे,
जिनके मुख नहीं राम,
वो पत्थर भी तिर जाएंगे,
जिनपे लिखा है श्रीराम,
राम से बड़ा राम का नाम…
बिना सेतु के सागर को कभी,
लांघ सके ना राम,
लांघ गये हनुमान उसी को,
लेकर राम का नाम,
राम से बड़ा, राम का नाम…
नामी को तो चिन्ता हो रही,
नाम न हो बद नाम,
द्रोपदी ने जब पुकारा,
झट आए घनश्याम,
राम से बड़ा, राम का नाम…
राम नाम का सुमिरण कर ले,
कौड़ी लगे न दाम,
नाम की डोरी बंध करके ही,
आयेगे श्री राम,
राम से बड़ा, राम का नाम…
नत्थासिंह सुमिरण कर प्रभु का,
बन जा दास गुलाम,
राम नाम भजले सुबहा को,
शाम को सीताराम,
राम से बड़ा, राम का नाम…
राम से बड़ा राम का नाम,
अंत में यही आएगा तेरे काम,
राम से बड़ा, राम का नाम…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम से बड़ा राम का नाम भजन लिरिक्स (Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics) अंत में यही आएगा तेरे काम (Ram Se Bada Ram Ka Naam Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
