मेरे घर भी आना ओ कान्हा (Mere Ghar Bhi Aana O Kanha Lyrics) -: मुझे मुरली आ के सुनना तोहे माखन मिश्री दूँगी, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

मेरे घर भी आना ओ कान्हा (Mere Ghar Bhi Aana O Kanha Lyrics)
मेरे घर भी आना ओ कान्हा,
तोहे माखन मिश्री दूँगी,
मुझे मुरली आ के सुनना,
तोहे माखन मिश्री दूँगी,
मेरे घर भी, आना ओ कान्हा…
रास रचाना मेरे गिरधर,
मुरली बजाना मेरे गिरधर,
राधा को संग में मत लाना,
तोहे माखन मिश्री दूँगी,
मेरे घर, भी आना ओ कान्हा…
माखन चुराना मेरे गिरधर,
मटकी गिराना मेरे गिरधर,
दाऊ को संग में मत लाना,
तोहे माखन मिश्री दूँगी,
मेरे घर, भी आना ओ कान्हा…
यमुना पे आना मेरे गिरधर,
गऊएँ चराना मेरे गिरधर,
बाबा को संग में मत लाना,
तोहे माखन मिश्री दूँगी,
मेरे घर, भी आना ओ कान्हा…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
बसो मेरे नैनन में नंदलाल | लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा |
कान्हा तेरे चरणों में | मन चल वृन्दावन चलिए |
नन्द जी के आंगन में बज रही | झूला झूल रही सब सखिया |
मुझे मिला रंगीला यार | तेरे प्यार ने कन्हैया पागल |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
मेरे घर भी आना ओ कान्हा (Mere Ghar Bhi Aana O Kanha Lyrics) -: मुझे मुरली आ के सुनना तोहे माखन मिश्री दूँगी (Mere Ghar Bhi Aana O Kanha Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video Song !