कान्हा तेरे चरणों में | Kanha Tere Charno Mein Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

कान्हा तेरे चरणों में (Kanha Tere Charno Mein Lyrics) आया ये भी बंदा है, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

Kanha Tere Charno Mein Lyrics, कान्हा तेरे चरणों में

कान्हा तेरे चरणों में (Kanha Tere Charno Mein Lyrics)

कान्हा तेरे चरणों में आया ये भी बंदा है,
तुझको सदा रिजाता रहु ये ही धंदा है,
कान्हा, तेरे चरणों में…

मेरे काली कमली वाले अपना मुझे बना ले,
श्री राधे नाम प्याला भर भर के मुझे पीला दे,
रेहमत करो कान्हा गले में लगा फंदा है,
कान्हा, तेरे चरणों में…

तेरी चाह की लहर दुनिया में इसका दर,
तुझसे नजर मिलाने को मच जाती है ग़दर,
लोगो बताओ गलत कह रहा क्या बंदा है,
कान्हा, तेरे चरणों में…

जीवन का ये मेला इक खाली है ठेला,
बद किस्मत है वो जो श्री राधे न बोला,
कर आस की तुझी से ही मुझे मरना है,
कान्हा, तेरे चरणों में…

तेरा ये जो वृन्दावन है लग गया मेरा मन है,
तेरे सिवा न दूजा मेरा कोई भी सजन है,
तेरी किरपा से भक्तो का सवतंतर झंडा है,
कान्हा, तेरे चरणों में…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
मन चल वृन्दावन चलिएनन्द जी के आंगन में बज
झूला झूल रही सबमुझे मिला रंगीला यार
तेरे प्यार ने कन्हैया पागलमेरा सूना है संसार श्याम
जब से नैन लड़े गिरधर सेश्याम ने मुरली मधुर बजाई

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

कान्हा तेरे चरणों में (Kanha Tere Charno Mein Lyrics) आया ये भी बंदा है (Kanha Tere Charno Mein Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video Song !

भजन को शेयर जरूर करें-: