कान्हा हम तो लूट गये तेरे प्यार में लिरिक्स (Kanha Hum To Lutt Gaye Tere Pyar Mein Lyrics) -: कान्हा हम-तो लूट गये तेरे प्यार में, जाने तुझको खबर कब होगी (Kanha Hum To Lutt Gaye Tere Pyar Mein Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

कान्हा हम तो लूट गये तेरे प्यार में लिरिक्स (Kanha Hum To Lutt Gaye Tere Pyar Mein Lyrics)
कान्हा हम तो लूट गये तेरे प्यार में,
जाने तुझको खबर कब होगी…
मैने तेरे नाम ओ कान्हा लिख दी अपनी अर्ज़ी,
इस अर्ज़ी में पास करे या फैल करे तेरी मर्ज़ी,
कान्हा हम तो-लूट गये तेरे प्यार में,
जाने तुझको खबर कब होगी…
रंग मे तेरे रंग गयी गिरधर छोड़ दिया जग सारा,
इस जीवन मे मुझको कांन्हा तेरे नाम का सहारा,
कान्हा हम तो-लूट गये तेरे प्यार में,
जाने तुझको खबर कब होगी…
राधा राधा जपते जपते मिल गये मुझको कान्हा,
जीवन में मेरे लौट के अब ना जाना कान्हा,
कान्हा हम तो-लूट गये तेरे प्यार में,
जाने तुझको खबर कब होगी…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
Kanha Hum To Lutt Gaye Tere Pyar Mein Lyrics -: कान्हा हम तो लूट गये तेरे प्यार में, जाने तुझको खबर कब होगी, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in