कब आएंगे राम भजन लिरिक्स (Kab Aayenge Ram Bhajan Lyrics)
माँ कौशल्या तुझको पुकारे,
चले आओ अब राम हमारे,
कब तक खुद से झूठ कहूं मैं,
अब ना राम से दूर रहूं मैं…
कब आएंगे, कब आएंगे राम,
जय सियाराम सियाराम सियाराम,
कब आएंगे, कब आयेंगे,
पूछे मेरा मन व्याकुल सुबह शाम को,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को,
भोर दुपहरिया सांझ और रतिया,
अँखियाँ तरसे राम को,
जय सियाराम सियाराम सियाराम…
जबसे जानी माँ कौशल्या,
राम अवध हैं आ रहे,
अँखियों से खुशियों के मोती,
पल पल बरसे जा रहे,
नित नित पूछ रही है मैया,
राम कहाँ तक आये हैं,
लाल से मिलने की अभिलाषा,
अब ना रोकी जाए हैं,
द्वार खड़ी है मैया द्वार खड़ी है,
जय सियाराम सियाराम सियाराम,
द्वार खड़ी है मैया द्वार खड़ी है,
द्वार खड़ी है मैया लेकर,
ममता देखने राम को,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को,
जय सियाराम सियाराम सियाराम…
लक्ष्मण को संदेह हुआ ना,
भरत के मन में पाप हो,
लेकिन हाथ जोड़ वो बोले,
प्रभु चलो तुम मेरे साथ हो,
राजा का जीवन भी देखो,
सेवक बनके बिताये थे,
वन से भैया के खड़ाऊ ,
अपने साथ वो लाये थे,
भारत पुकारे हो राम हमारे,
जय सियाराम सियाराम सियाराम,
भारत पुकारे राम हमारे,
नैनो को विश्राम दो,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को,
जय सियाराम सियाराम सियाराम…
अग्नि भी आंसू बहाये,
जल की बूंदे प्यासी हैं,
कबसे तोहरी रात तके,
अँखियाँ बरसों से उदासी हैं,
उड़ी धुल माटी की देखो,
राम कहानी गाये हैं,
घर घर खुशियों के दीपक,
भक्तों ने जलाये हैं,
अवध पधारो सियाराम हमारे,
प्राणो में अब प्राण दो,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को,
जय सियाराम सियाराम सियाराम…
कब आएंगे, कब आएंगे राम,
पूछे मेरा मन व्याकुल सुबह शाम को,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को,
जय सियाराम सियाराम सियाराम…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जय श्री राम हरे स्वामी जय सिय राम हरे | गंगा के खड़े किनारे भगवान मांग रहे |
भगवन लौट अयोध्या आए लिरिक्स | मेरे राघव जी उतरेंगे पार गंगा मैया |
हर घड़ी राम गुण गाऊँ लिरिक्स | कर लेना तुम भजन राम का लिरिक्स |
Ram Bhajan Kab Aayenge Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in