हर घड़ी राम गुण गाऊँ लिरिक्स | Har Ghadi Ram Gun Gaaun Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

हर घड़ी राम गुण गाऊँ लिरिक्स (Har Ghadi Ram Gun Gaaun Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

हर घड़ी राम गुण गाऊँ लिरिक्स (Har Ghadi Ram Gun Gaaun Lyrics)

घुमा दे ऐसा घोटा घुमा दे,
बालाजी संकट दूर भगा दे,
मैं तेरे रंग में रंग जाऊँ,
हर घड़ी राम गुण गाऊँ…

तू तो दीवाना है सियाराम का मैं दीवाना तेरा,
राम की भक्ति में लीन है तू मैं गुण गाऊं तेरा,
सिन्दूरी चोला तेरे तन पे है साजे रे,
ह्रदय में तेरे सियाराम बिराजे रे,
प्यारे प्यारे दर्श करा दे,
के तेरे रंग में रंग जाऊं,
हर घड़ी राम गुण गाऊँ…

कितनो के काम बनाये हैं अब है बारी मेरी,
मांगू ना मैं धन दौलत बस मांगू कृपा तेरी,
भक्तों में भक्त बड़ा दुनिया ने माना रे,
राम जी के चरणों में तेरा ठिकाना रे,
सोइ तू तक़दीर जगा दे,
के तेरे रंग में रंग जाऊं,
हर घड़ी, राम गुण गाऊँ…

महिमा निराली सारे जग में अजब ही माया है,
भेद ना इसका कोई भी जान पाया है,
पूनम के संग तेरे गुण सदा गायें हम,
चरणों में निंत नित शीश झुकाएं हम,
ओ बाबा जीवन सफल बना दे,
के तेरे रंग में रंग जाऊं,
हर घड़ी, राम गुण गाऊँ…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
कर लेना तुम भजन राम का लिरिक्सऐसी कृपा करो राम मेरे लिरिक्स
राम भजा सो जीता जग में लिरिक्सगोदी में राम लला अखियों में पानी
मेरे मन बस गए सीताराम लिरिक्सचोख पुरावो आज मेरे प्रभु घर आवेंगे
सीता राम दरस रस बरसे जैसे सावनतेरे मन में राम तन में राम लिरिक्स

हर घड़ी राम गुण गाऊँ लिरिक्स (Har Ghadi Ram Gun Gaaun Lyrics) -: घुमा दे ऐसा घोटा घुमा दे, बालाजी संकट दूर भगा दे, मैं तेरे रंग में रंग जाऊँ (Har Ghadi Ram Gun Gaaun Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

हर घड़ी राम गुण गाऊँ लिरिक्स (Har Ghadi Ram Gun Gaaun Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: