ऐसी कृपा करो राम मेरे लिरिक्स (Aisi Kirpa Karo Ram Mere Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

ऐसी कृपा करो राम मेरे लिरिक्स (Aisi Kirpa Karo Ram Mere Lyrics)
ऐसी कृपा करो राम मेरे,
हर जनम में रहू साथ तेरे…
चाहे कोई जनम मुझे देना ,
मौका सेवा का मुजको ही देना,
रहू चरण कमल मै तेरे,
ऐसी कृपा, करो राम मेरे,
हर जनम में रहू साथ तेरे…
मैंने अपने परायो को छोड़ा,
और नाता तेरे संग जोड़ा,
मेरी विनती सुनो नाथ मेरे
हर जनम में रहू साथ तेरे
ऐसी कृपा, करो राम मेरे,
हर जनम में रहू साथ तेरे…
मेरी नैया भंवर में फंसी है
जिसका कोई भी ख्व्वैया नहीं है
मेरे बनो माझी राम मेरे
हर जनम में रहू साथ तेरे
ऐसी किरपा, करो राम मेरे,
हर जनम में रहू साथ तेरे…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in