जय जय महावीर हनुमान लिरिक्स (Jai Jai Mahaveer Hanuman Lyrics)
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम,
सालासर में ज्योत है तेरी,
मेहंदीपुर तेरा धाम,
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम
अंजनी के प्यारे हो, मईया के दुलारे हो,
दीन दुखी के बाला, तुम ही सहारे हो,
तेरे रोम रोम में बसते, रघुकुल के श्री राम,
जय-जय, महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम…
पवन पुत्र उड़े, पवन की चाल रे,
उठा लिया परबत, किया जो कमाल रे,
लाए संजीवनी बूंटी, बचाए लक्ष्मण जी के प्राण,
जय-जय, महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम…
बचपन में तूने, प्रभु मेरे बाला,
सूरज को अपने, मुख में था डाला,
तेरे तेज़ को देख देवता, हो गए सभी हैरान,
जय-जय, महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम…
गुण तेरे गाऊँ मैं, तुझको मनाऊँ मैं,
संदीप के संग तेरे, मेहंदीपुर आऊँ मैं…
कहे सितारा अवगुणहारा, दो ऐसा वरदान,
जय-जय, महावीर हनुमान सब के बिगड़े बनाईयो काम…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
राम दीवाना भक्तों का सहाई लिरिक्स | लेके संजीवनी संकट को मिटाने आजा |
मुझको संभालो हे बालाजी लिरिक्स | देवा हो देवा हनुमत देवा लिरिक्स |
दवा में राम जी का नाम चाहिए | कांधे पर दो वीर बिठाकर चले वीर |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in