इन आँखों में सूरत है तेरी लिरिक्स | In Aankhon Mein Surat Hai Teri Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

इन आँखों में सूरत है तेरी लिरिक्स (In Aankhon Mein Surat Hai Teri Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

इन आँखों में सूरत है तेरी लिरिक्स (In Aankhon Mein Surat Hai Teri Lyrics)
In Aankhon Mein Surat Hai Teri Lyrics

इन आँखों में सूरत है तेरी लिरिक्स (In Aankhon Mein Surat Hai Teri Lyrics)

भोले शिव भोले, भोले शिव भोले,
सुन ले तू दिल की पुकार,
ओ शंकर गौरी के नाथ,
सत्यम शिवम सुंदरम, सत्यम शिवम सुंदरम…

इन आँखों में सूरत है तेरी, हरिओम, हरिओम,
मन मंदिर में मूरत है तेरी, हरिओम हरिओम,
होठों पे नाम है तेरा, साँसों में तू है बसा,
सुन अविनाशी, सुन कैलाशी,
सुन गौरी के भोले पिया,
सुन अविनाशी, सुन कैलाशी,
सुन गौरी के भोले पिया,
इन आँखों में सूरत है तेरी, हरिओम,
मन मंदिर मैं मूरत है तेरी…

सुन डमरुँ की धुन, झूम उठे हर मन,
एक बार ये डमरू बजा दे गंगाधर ईश्वर,
भोले शंकर हर मन में भक्ति जगा दे,
त्रिनेत्रधारी तू है, तू नीलकंड कहलाए,
पहनें सर्प की मला और अंग भभूति लगाए…

पीके भंग पायले वर दे डालें,
ओ गौरी के भोले पिया,
पीके भंग पायले वर दे डालें,
ओ गौरी के भोले पिया,
आँखों में सुरत है तेरी, हरिओम,
मन मंदिर में मूरत है तेरी,
सुन डमरू की धुन, झूम उठे हर मन,
इक बर ये डमरू बाजा दे गंगाधर ईश्वर,
भोले शंकर हर मन में भक्ति जगा दे…

तू है सबका दाता, तू है सबका पलानहारा,
तेरी दया का भगवान, ना थाह है ना कोई किनारा…

धूप कहीं छाया,सब तेरी हैं माया,
ओ गौरी के भोले पिया कहिन धूप कहीं छाया,
सब तेरी हैं माया, ओ गौरी के भोले पिया,
आँखों में सुरत है तेरी हरिओम हरिओम,
मन मंदिर में मूरत है तेरी, हरिओम हरिओम,
होठों पे नाम है तेरा सांसो में तू है बासा,
सुन अविनाशी, सुन कैलाशी,
सुन गौरी के भोले पिया,
सुन अविनाशी, सुन कैलाशी,
सुन गौरी के भोले पिया…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
भोले दी बरात चली गज बज केचल शिव की नगरिया होले लिरिक्स
होता ना कंट्रोल अब तो जिया लिरिक्सभोले बाबा की निकली बारात है
आज भोलेनाथ की शादी है लिरिक्सगौरा रानी के प्यारे नैना भोले से लड़े
भटक रहा है राहें आदमी आजा आजाभोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: