होता ना कंट्रोल अब तो जिया लिरिक्स (Hota Na Control Ab To Jiya Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
होता ना कंट्रोल अब तो जिया लिरिक्स (Hota Na Control Ab To Jiya Lyrics)
होता ना कंट्रोल अब तो जिया अरी ला गोरा,
ला थोड़ी भंगिया पिला..
शम्भु इसके सिवा कोई काम नही,
तूना अब न छोड़ा गोरा नाम नही,
पल भर लेने देते आराम नही,
कण्ट्रोल करले तू अपना जिया,
पीने न दूंगी रे भंगिया पिया,
होता ना कंट्रोल अब तो जिया अरी ला गोरा,
ला थोड़ी भंगिया पिला…
गोरा उन पे लज किया कर भोले से न जंग किया कर,
चाहू तो भोले अब शर्त लगा लो होगा वही जो मैंने कहा,
काहे करे रानी इतना गिला ला गोरा ला गोरा थोड़ी भंगिया पिला…
भोले को जब तू गुस्सा दिखाती भंगियाँ के पीछे पड़ जाती,
भंगिया है भोले थारी दुश्मन हमारी,
इस ने किया मुझे तंग भोला,
आरे स्वान में न यु नखरा दिखा ला गोरा थोड़ी भंगिया पिला…
होठो लगा के यो तू भंगिया पी ला दे,
मेला तुझे दिखा के लाऊ,
अब न यु भोले तेरी बाता में आऊ चली रे चली भोले पीहर चली,
करने को तंग तुझे मैं ही मिला ला गोरा थोड़ी भंगिया पिला,
रंग वंशी लखा का गाना चला,
ला गोरा थोड़ी भंगिया पिला…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
होता ना कंट्रोल अब तो जिया लिरिक्स (Hota Na Control Ab To Jiya Lyrics) -: होता ना कंट्रोल अब तो जिया अरी ला गोरा ला थोड़ी भंगिया पिला (Hota Na Control Ab To Jiya Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
