आज भोलेनाथ की शादी है लिरिक्स (Aaj Bholenath Ki Shaadi Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

आज भोलेनाथ की शादी है लिरिक्स (Aaj Bholenath Ki Shaadi Hai Lyrics)
आज भोलेनाथ की शादी है,
भोले नाथ की शादी है, शिव शँभू की शादी है,
आज भोलेनाथ की शादी है…
बनी है खूब जोड़ी, शिव शक्ति की जोड़ी,
ख़ुशी से नाचे है मन, मिला सजनी को साजन,
हो ओ,,,लगता है जैसे सारे, कैलाश की शादी है,
आज भोले नाथ की, शादी है…
गौरां यूँ मुस्कावे, मुझे शँभू मिल जावे,
मेरी थी यही तमन्ना, पूरी हुई मेरी तमन्ना,
हो ओ,,,लगता है जैसे सारे, ब्रह्माण्ड की शादी है,
आज मेरे श्याम की शादी है…
बड़ा शुभ लग्न महूर्त, भोले की सुंदर मूर्त,
कैसे संयोग बने हैं, शिव पार्वती मिले हैं,
हो ओ,,,लगता है जैसे सारे, संसार की शादी है,
आज मेरे श्याम की..
भोले का रूप निराला, गले साँपों की माला,
जटा से वहती गंगा, माथे पे सोहे चंदा,
हो ओ,,,लगता है जैसे सारे, कैलाश की शादी है,
आज भोले नाथ की…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in