भोले तेरी कैसे कावड़ लाऊं लिरिक्स | Bhole Teri Kaise Kawad Lau Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

भोले तेरी कैसे कावड़ लाऊं लिरिक्स (Bhole Teri Kaise Kawad Lau Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

भोले तेरी कैसे कावड़ लाऊं लिरिक्स (Bhole Teri Kaise Kawad Lau Lyrics)

भोले तेरी कैसे कावड़ लाऊं लिरिक्स (Bhole Teri Kaise Kawad Lau Lyrics)

भोले बाबा तेरे दर पे कैसे आऊं मैं,
कोरोना में कैसे तेरी कांवड़ लाऊं मैं…

भारत में लगरा सै बाबा हैवी लोकडाउन,
दिल डाटे नहीं डटता कैसे इसको मैं समझाऊं,
ऐसा यत्न बनाओ जो तेरे दर्शन पाऊं मैं…

बहुत घना बेचैन हूं भोले तेरे दर्शन पाने को,
मन में उठे हिलोर बाबा गंगा जी में नहाने को,
मत करवाना एफसेन्ट हर साल आऊं मैं…

महामारी को दूर भगा के कर दो पहले जैसा,
नभ में जयकारे गूंजे माहौल बना दो ऐसा,
अमित शर्मा भोले तेरे भजन सुनाऊं मैं…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
आजा कलयुग में लेके अवतार ओ भोलेभोले ये जीवन हमारा आपके चरणों में
नाचे नीलकंठ मंदिर पे शंकर भोलागुरु शिव को बना लीजिए लिरिक्स
बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा कोशिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का
बैल की सवारी करे डमरू बजाएतेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो
शंकर मेरा प्यारा लिरिक्ससुबह सुबह हे भोले करते हैं तेरी पूजा
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: