भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में लिरिक्स (Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Mein Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में लिरिक्स (Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Mein Lyrics)
भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में,
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में…
इक झलक पाने आया हूं में भी,
इक झलक पाने आया, मोहन तेरी गली में,
भोला भंडारी आया…
दीदार हो तो जानू , स्वीकार हो तो मानू,
विश्वास मुझको लाया है मोहन,
विश्वास मुझको लाया, मोहन तेरी गली में,
भोला भंडारी आया…
मेरे वंषी वाले ष्याम…
हमने सुना है मोहन, तुमतो दयानिधि हो,
आषा में लेके आया हूं, कृश्णा,
आषा में लेके आया, मोहन तेरी गली में,
भोला भंडारी आया…
मैया मुझे दिखा दे, लाला की एक झलकी,
दर्शन मैं करके जाऊं, मैया,
दर्शन में करके जाऊं, मैया तेरी गली में,
भोला भंडारी आया…
मेरे वंषी वाले ष्याम…
मुझको अगर मिली न भिक्षा तेरे दरश की,
दिलको न चैन पाया है, मोहन,
दिल को चैन पाया, मोहन तेरी गली में…
भोला भंडारी आया…
मेरे वंषी वाले ष्याम…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in