ह्रदय में राम बसे हैं संग में जानकी माता लिरिक्स | Hriday Mein Ram Base Hai Sang Mein Janki Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ह्रदय में राम बसे हैं संग में जानकी माता लिरिक्स (Hriday Mein Ram Base Hai Sang Mein Janki Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

ह्रदय में राम बसे हैं संग में जानकी माता लिरिक्स (Hriday Mein Ram Base Hai Sang Mein Janki Lyrics)

ह्रदय में राम बसे हैं संग में जानकी माता,
बैठा खड़ताल बजाए भजन राम के गाता…

आठों याम, सुबह शाम, राम की महिमा गाता,
राम नाम की मस्ती में, सुध सारी बिसराता,
ह्रदय में राम बसे हैं…

संकट उबारे राम के संकटमोचन कहलाता,
प्रिय जो अति राम का, जिसे दुलारती सीता माता,
ह्रदय में राम बसे हैं…

राम लखन मां सीता की, जय जय कार लगाता,
जो लगाए जयकारा वीर का, वो कृपा राम की पाता,
राजीव लगाए जयकारा वीर का, वो कृपा सदा ही पाता,
ह्रदय में राम बसे हैं…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
हनुमत सदा सुख दाई है लिरिक्ससात समंदर लांघ के हनुमत लिरिक्स
सालासर के वीर हनुमान लिरिक्समेरे बालाजी का क्या कहना
बाबा झोली भर दे आशा पुरीमैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गयाबजरंगी लाये खबरिया राम आये
अंजनी के लाल हनुमान आज मेरीसीता जी का सिंदूर चुरा लिया रे

ह्रदय में राम बसे हैं संग में जानकी माता लिरिक्स (Hriday Mein Ram Base Hai Sang Mein Janki Lyrics) बैठा खड़ताल बजाए भजन राम के गाता (Hriday Mein Ram Base Hai Sang Mein Janki Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: