मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है लिरिक्स | Mein Haq Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है लिरिक्स (Mein Haq Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है लिरिक्स (Mein Haq Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics)

मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो, देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है…

कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं,
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने हैं,
जो कुछ है पास मेरे, वो सब तो तुम्हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है…

हारे हुए को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूने, कभी ना वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है…

बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला,
मुझको समझने वाला, कोई हक़दार मिला,
मेरे इस जीवन को, तुम्ही ने सँवारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है…
Mein Haq Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गयाबजरंगी लाये खबरिया राम आये
अंजनी के लाल हनुमान आज मेरीसीता जी का सिंदूर चुरा लिया रे
दुनिया दीवानी सालासर धाम कीराम का प्यारा हनुमान लिरिक्स
सबकी नैया पार लगाए बजरंगीहनुमान तुमको नमन लिरिक्स
राम जी का करते गुणगान हैअरे बाला जी का देखो लगाया रे

मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है लिरिक्स (Mein Haq Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics) -: मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो, देता सहारा है (Mein Haq Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: