मेरे बालाजी का क्या कहना लिरिक्स | Mere Balaji Ka Kya Kehna Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरे बालाजी का क्या कहना लिरिक्स (Mere Balaji Ka Kya Kehna Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

मेरे बालाजी का क्या कहना लिरिक्स (Mere Balaji Ka Kya Kehna Lyrics)

तेरा नाम लेते काम बन जाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना,
क्या कहना जी क्या कहना,
जुड़ा जन्मो जनम का तुझसे नाता,
मेरे बालाजी का, क्या कहना…

तुझसे लगी मेरी ऐसी लगन,
तुमको निहारे हरपाल नयन,
रहूँ सुबह शाम मैं तुझमे मगन,
तेरे शिव और कोई नाही भाता,
मेरे बालाजी का, क्या कहना…

मेरे बालाजी का, क्या कहना,
क्या कहना जी क्या कहना,
तेरा नाम लेते काम बन जाता,
मेरे बालाजी का, क्या कहना…

जो भी आये तेरे दर पे सवाली,
आज तलाक ना गया कोई भी खाली,
ये जीवन तेरे कर डालू,
तू गजब का नाता निभाता,
मेरे बालाजी का, क्या कहना…

मेरे बालाजी का, क्या कहना,
क्या कहना जी क्या कहना,
तेरा नाम लेते काम बन जाता,
मेरे बालाजी का, क्या कहना…

मैं ना रूठू तू मुझसे ना रूठे,
वार्ना कहेगा स्नाहे दुनिया छूटे,
बंधन तेरा मेरा कभी न टूटे,
नाम लेते चैन दिल को आजाता,
मेरे बालाजी का, क्या कहना…

तेरा नाम लेते काम बन जाता,
मेरे बालाजी का क्या कहना,
क्या कहना जी क्या कहना,
जुड़ा जन्मो जनम का तुझसे नाता,
मेरे बालाजी का, क्या कहना…
Mere Balaji Ka Kya Kehna Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
बाबा झोली भर दे आशा पुरी कर देमैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गयाबजरंगी लाये खबरिया राम आये
अंजनी के लाल हनुमान आज मेरीसीता जी का सिंदूर चुरा लिया रे
दुनिया दीवानी सालासर धाम कीराम का प्यारा हनुमान लिरिक्स
सबकी नैया पार लगाए बजरंगीहनुमान तुमको नमन लिरिक्स

मेरे बालाजी का क्या कहना लिरिक्स (Mere Balaji Ka Kya Kehna Lyrics) -: तेरा नाम लेते काम बन जाता (Mere Balaji Ka Kya Kehna Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: