सात समंदर लांघ के हनुमत लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

सात समंदर लांघ के हनुमत लिरिक्स

सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए,
हनुमत लंकानगरी आ गए…

ऐसा किया कमाल देखकर लंकावासी डर गए,
सात समंदर लांघ के हनुमत लंकानगरी आ गए,
लँकापुर पहुंचे हनुमत जी, किया प्रभु का ध्यान,
मात सिया को खोजे पवनसुत लंका में अनजान,
असुरों संग बैठी मेरी माँ ये देख क्रोध में आ गए,
सात समंदर लांघ के, हनुमत लंकानगरी आ गए…

राम निशानी लिए पवनसुत पहुंचे माँ के पास,
देख निशानी जनकनन्दिनी व्याकुल भई उदास,
हनुमत मेरे प्राण…

हनुमत मेरे प्राणनाथ को छोड़ कहाँ तुम आ गए,
सात समंदर लांघ के, हनुमत लंकानगरी आ गए,
भूख लगी ले आज्ञा पवनसुत चले बगिया की और,
तोड़ तोड़ फल खाने लगे और फेंके चारों और,
देख तबा ही…

देख तबाही बगिया की रावण के सैनिक आ गए,
सात समंदर लांघ के, हनुमत लंकानगरी आ गए,
बनाके बंदी रावण सन्मुख खूब किया अपमान,
सहन हुआ नही रावण से लगवा दी पूंछ में आग,
क्रोधित बजरंगी…

क्रोधित बजरंगी लंका में आग लगाके आ गए,
सात समंदर लांघ के, हनुमत लंकानगरी आ गए,
सात समंदर लांघ के, हनुमत लंकानगरी आ गए,
हनुमत लंकानगरी आ गए…

ऐसा किया कमाल देखकर लंकावासी डर गए,
सात समंदर लांघ के, हनुमत लंकानगरी आ गए…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
सालासर के वीर हनुमान लिरिक्समेरे बालाजी का क्या कहना
बाबा झोली भर दे आशा पुरी कर देमैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गयाबजरंगी लाये खबरिया राम आये
Hanuman Ji Ka Bhajan Saat Samundar Langh Ke Hanumat Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: