हर पल श्याम का शुक्र मनाऊँ लिरिक्स (Har Pal Shyam Ka Sukar Mnaau Lyrics) -: हर पल श्याम का शुक्र मनाऊँ ये मेरा रखवाला है, मेरे जीवन का रखवाला केवल खाटू वाला है, मुझे अब कोई भी फ़िक्र नहीं (Har Pal Shyam Ka Sukar Mnaau Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

हर पल श्याम का शुक्र मनाऊँ लिरिक्स (Har Pal Shyam Ka Sukar Mnaau Lyrics)
हर पल श्याम का शुक्र मनाऊँ ये मेरा रखवाला है,
मेरे जीवन का रखवाला केवल खाटू वाला है,
मुझे अब कोई भी फ़िक्र नहीं,
किसी बात का मुझको डर नहीं,
मेरा श्याम रहता है मेरे साथ में…
रोज सवेरे श्याम की ऊँगली थाम के घर से निकल ती हु,
सच कहती हु हर रस्ते पर श्याम की छा ही चलती हु,
मैंने पकड़ लिया इस का आंचल मेरा साथ निभाता है हर पल,
मेरा श्याम रहता है मेरे साथ में…
दुनिया की कोई मुश्किल अब सामने मेरे आती नहीं,
कैसी भी उलझन हो मुझसे बिलकुल भी टकराती नहीं,
मेरे सिर पर श्याम का हाथ है सब को ही पता ये बात है,
मेरा श्याम रहता है मेरे साथ में…
जीवन की सारी चिंताओं से मैं कोसो दुरु हुई,
श्याम के चरणों में रह कर अब तो मैं कोहिनूर हुई,
ये श्याम का सारा करिश्मा है शर्मा का श्याम से रिश्ता है,
मेरा श्याम रहता है मेरे साथ में…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
हर पल श्याम का शुक्र मनाऊँ लिरिक्स (Har Pal Shyam Ka Sukar Mnaau Lyrics) -: हरपल श्याम, का शुक्र मनाऊँ ये मेरा रखवाला है, मेरे जीवन का रखवाला केवल खाटू वाला है, मुझे अब कोई भी फ़िक्र नहीं, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in