बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक लिरिक्स | Bata Do Sanware Mujhko Yun Kab Tak Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक तुम रुलाओगे लिरिक्स (Bata Do Sanware Mujhko Yun Kab Tak Tum Rulaoge Lyrics) -: बता दो सँवारे मुझको यु कब तक तुम रुलायागे, की परखोगे भला कब तक यु कब तक आज़माओगे (Bata Do Sanware Mujhko Yun Kab Tak Tum Rulaoge Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

Bata Do Sanware Mujhko Yun Kab Tak Lyrics ( बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक लिरिक्स )

बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक लिरिक्स (Bata Do Sanware Mujhko Yun Kab Tak Lyrics)

बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक तुम रुलायागे,
की परखोगे भला कब तक यूं कब तक आज़माओगे ,
बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक तुम रुलायागे…

ये तेरा है सितम या फिर समये का फेर है कोई,
रहो गे रूठें तुम कब तक के कब तुम मुस्कुराओ गे,
बता दो सांवरे मुझको यूं……

हराओगे मुझे तुम क्या मैं खुद ही हार आया हु,
सताओ गे मुझे तुम क्या मैं किस्मत का सताया हु,
के टूटे दिल को तोड़ के तुम भला श्याम क्या पाओगे,
बता दो सांवरे मुझको यूं……

हराओ लोगे तुम बाबा मेरे विशवाश की कब तक,
न छोड़ूगा तेरा ये दर के तन में प्राण है जब तक,
मेरे विस्वाश का दीपक प्रभु कब तक भुजाओ गे,
बता दो सँवारे मुझको यूं……

बनाओ जो तेरी मर्जी बिगाड़ो तो रजा तेरी,
हमे मंजूर है सब कुछ तेरी रेहमत सजा तेरी,
की देखे गा सोनू भी नजर कब तक चुराओ गे,
बता दो सँवारे मुझको यूं……

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

नन्द लाला तेरा मन काला लिरिक्सएक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा
खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदमतेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा
बोल रहा है तन मन सारा राधे राधेकिशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए
चलो नंद यशोदा के द्वार लिरिक्सझूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना
श्री श्याम से मिलादे मुझको भी प्यारी राधेश्याम ना आए बरसों बीत गए लिरिक्स

बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक तुम रुलाओगे लिरिक्स (Bata Do Sanware Mujhko Yun Kab Tak Tum Rulaoge Lyrics) -: बता दो सँवारे मुझको यु कब तक तुम रुलायागे, की परखोगे भला कब तक यु कब तक आज़माओगे, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: