खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम लिरिक्स | Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम लिरिक्स (Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics) -: खाटू की ज़मी-पे रखा हमने जो पहला कदम, खुशियों की हुई शुरुआत दूर होने लगे अब ग़म (Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics ( खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम लिरिक्स )

खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम लिरिक्स (Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics)

धन्यवाद् उस प्रेमी का हमको जो खाटू लाया,
उसके लिए भी मांगो जिसने श्याम से मिलाया,
कृपा बनाये रखना सबपे ही बाबा हर दिन…

खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम,
खुशियों की हुई शुरुआत दूर होने लगे अब ग़म…

खाटू की इस माटी को माथे पे जो लगाया,
खोया हुआ भरोसा वापस है लौट आया,
श्याम जैसा मीत मिला मुस्कुराने लगे अब हम,
खाटू की ज़मी पे रखा………

खाटू की इस धरती में कुछ तो है बात प्यारे,
हारे को जीत मिलती सच होते सपने सारे,
पीछे मुद के देखा ना कभी क्या थे क्या हो गए हैं हम,
खाटू की ज़मी पे रखा……….

न स्वर्ग न ही बैकुंठ किसी लोक से है तुलना,
खाटू में जन्म लेना देवो का भी है सपना,
मोहित की यही ख्वाहिश खाटू जी में निकले दम,
खाटू की ज़मी पे रखा………
खुशियों की हुई शुरुआत दूर होने लगे अब ग़म…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगाबोल रहा है तन मन सारा राधे राधे
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाएचलो नंद यशोदा के द्वार लिरिक्स
झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगनाश्री श्याम से मिलादे मुझको भी प्यारी राधे
श्याम ना आए बरसों बीत गए लिरिक्सराधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है
बोली बोली रे मुरलिया राधे राधेतेरी महिमा अपरम्पार लिरिक्स

खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम लिरिक्स (Khatu Ki Jami Pe Rakha Hamne Jo Pahla Kadam Lyrics) -: खाटू की ज़मी-पे रखा हमने जो पहला कदम, खुशियों की हुई शुरुआत दूर होने लगे अब ग़म, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: