एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा लिरिक्स (Ek Radha Ek Meera Dono Shyam Ko Chaha Lyrics) अन्तर क्या दोनों की चाह में बोलो, एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी, Krishna Bhajan Lyrics Hindi.

एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा लिरिक्स (Ek Radha Ek Meera Dono Shyam Ko Chaha Lyrics)
एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा,
अन्तर क्या दोनों की चाह में बोलो,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी…
राधा ने मधुबन में ढूँढा मीरा ने मन में पाया,
राधा जिसे खो बैठी वो गोविन्द मीरा हाथ बिकआया,
एक मुरली,एक पायल,एक पगली, एक घायल,
अन्तर क्या दोनों की प्रीत में बोलो,
एक सूरत लुभानी, एक मूरत लुभानी,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी…
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर राधा के मनमोहन,
राधा नित श्रृंगार करे और मीरा बन गयी जोगन,
एक रानी एक दासी दोनों हरि प्रेम की प्यासी,
अन्तर क्या दोनों की तृप्ति में बोलो,
एक जीत न मानी एक हार न मानी,
एक राधा-एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा,
अन्तर क्या दोनों की चाह में बोलो,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
Krishna Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in