राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है लिरिक्स (Radhe Radhe Boliye Hume Accha Lagta Hai Lyrics) -: ना पैसा लगता है, ना धेला लगता है (Radhe Radhe Boliye Hume Accha Lagta Hai Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है लिरिक्स (Radhe Radhe Boliye Hume Accha Lagta Hai Lyrics)
ना पैसा लगता है, ना धेला लगता है,
श्री राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है…
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे…
राधे नाम है मीठा जैसे हो कोई रसगुल्ला,
गली गली में मचा हुआ है राधे नाम का हल्ला,
राधे नाम अति सुन्दर प्यारा-प्यारा लगता है,
प्यारा-प्यारा लगता है,
श्री राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है…
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे…
राधे के चरणों की रज मेरा अनमोल खजाना,
राधे नाम नायाब रतन पर हो गया दिल दीवाना,
ओ राधे तेरे दर्शन को मेरा दिल मचलता है,
मेरा दिल मचलता है,
श्री राधे राधे बोलिए……..
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे…
मोहन अपनी मुरली पे गाते हैं राधे,
ओ राधे बस एक बार तू शाम से हमें मिलादे,
राधे तुम बिन शाम हमें आधा सा लगता है,
हमें आधा सा लगता है,
श्री राधे राधे बोलिए……
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे…
भजले मन राधे राधे ये नाम परम सुखदाई,
गीता कृष्णा महिमा सुनकर शरण तेरी मैं आई,
विक्रम भाव से राधे चरण में वंदन करता है,
भाव से वंदन करता है,
श्री राधे राधे बोलिए……..
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है लिरिक्स (Radhe Radhe Boliye Hume Accha Lagta Hai Lyrics) -: ना पैसा लगता है, ना धेला लगता है (Radhe Radhe Boliye Hume Accha Lagta Hai Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in