मुझे मुरली वाला पसंद आ गया लिरिक्स | Mujhe Murli Wala Pasand Aa Gaya Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मुझे मुरली वाला पसंद आ गया लिरिक्स (Mujhe Murli Wala Pasand Aa Gaya Lyrics) -: सारे देवों में कृष्णा गजब ढा गया, मुझे मुरली-वाला पसंद आ गया (Mujhe Murli Wala Pasand Aa Gaya Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

Mujhe Murli Wala Pasand Aa Gaya Lyrics ( मुझे मुरली वाला पसंद आ गया लिरिक्स )

मुझे मुरली वाला पसंद आ गया लिरिक्स (Mujhe Murli Wala Pasand Aa Gaya Lyrics)

सारे देवों में कृष्णा गजब ढा गया,
मुझे मुरली वाला पसंद आ गया…

मैं देखूं उसे वह ना देखे मुझे,
मैं मिलना भी चाहूं मिले ना मुझे,
वह भक्ति का रोग लगा कर गया,
मुझे मेरा कान्हा पसंद आ गया…

ज़ख्म इतने दीए मैं दिखा ना सकूं,
दर्द कितने दिए मैं बता ना सकूं,
वह तो चुपके से आकर दबा दे गया,
मुझे मुरली वाला………

मैंने दिल से बुलाया वह आया नहीं,
मैंने ध्यान लगाया वह आया तभी,
वह तो दर्शन दिखा कर चला जो गया,
मुझे मुरली वाला……..

तेरे दर्शन की मैं तो तलब दार हूं,
तेरी पायल की मैं तो एक झंकार हूं,
तेरा सब राग मुझको समझ आ गया,
मुझे मुरली वाला……..

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

जन्मे जन्मे री मथुरा में नंदलालकान्हा हम तो लूट गये तेरे प्यार में
ललना को पलना झूला रही रे देखोतेरे कई जन्म बन जायें लिरिक्स
मुरली वाले ओ बंसी वाले बंसी बजादेमैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है
नैना निरखे बारम्बार सिणगार प्यारो लागेतेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना
आये शरण हम नंदलाला लिरिक्सयो नटवर नंद का लाल लिरिक्स

मुझे मुरली वाला पसंद आ गया लिरिक्स (Mujhe Murli Wala Pasand Aa Gaya Lyrics) -: सारे देवों में कृष्णा गजब ढा गया, मुझे मुरली-वाला पसंद आ गया, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: