राधे जी ये सोच के सोया करती है लिरिक्स (Radhe Ji Ye Soch Ke Soya Karti Hai Lyrics) -: राधेजी ये सोच के सोया करती है, आएगा मेरा श्याम रोया करती है (Radhe Ji Ye Soch Ke Soya Karti Hai Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

राधे जी ये सोच के सोया करती है लिरिक्स (Radhe Ji Ye Soch Ke Soya Karti Hai Lyrics)
राधे जी ये सोच के सोया करती है,
आएगा मेरा श्याम रोया करती है,
राधे जी ये सोच के……
तुझ बिन सुना बंसी वट है तुझबिन सुना मधुवन,
तुझबिन सुनी कुञ्ज गलिन है सुना है वृंदावन,
बनके दीवानी तुझे पुकारा करती है,
आएगा मेरा श्याम रोया करती है,
राधे जी ये सोच के…….
यमुना की लेहरो की कल कल यही शोर मचाये,
ग्वालन गैयाँ सखियाँ तेरी तुझबिन रह न पाए,
मैया भो आंसू बहाया करती है,
आएगा मेरा श्याम रोया करती है,
राधे जी ये सोच के……..
अगले जन्म में मेरे कान्हा तू राधा बन जाये,
श्याम कहे पीड़ा होती तुझको समज नही आये,
राधे हर पल येही मनाया करती है,
आएगा मेरा श्याम रोया करती है,
राधे जी ये सोच के……
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
राधे जी ये सोच के सोया करती है लिरिक्स (Radhe Ji Ye Soch Ke Soya Karti Hai Lyrics) -: राधेजी ये-सोच के सोया करती है, आएगा मेरा श्याम रोया करती है, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in