दया इतनी सी हो जाए लिरिक्स
दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए,
हो ओह्जल तुम माँ आँखों से कभी वो दिन नही आये,
तुम्हारी याद चलती सांसो की तारो से जुड़ जाए…
तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो,
तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,
दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए…
जो करदे दूर तुम से माँ ना उस सुख की तमना है,
भुलादे तुम को ही जो माँ न उस धन की तमाना है,
तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो,
तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,
दया इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए…
ना शोहरत मांगता मैं वो बना दे जो एह्न्कारी,
ना ऐसा चाहता कुछ मैं जो छीने मुझसे माँ प्यारी,
तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो…
तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,
दया, इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए…
बिछड़ के तुम से मैं मैया सिर्फ ठोकर ही खाऊ गा,
तुम्हे खो कर के मैं मैया पाउगा तो क्या पाउगा,
तेरा दर हो मेरा सिर हो तमासा ये उमर भर हो…
तेरे कदमो में जग जननी उमर अपनी गुजर जाए,
दया, इतनी सी हो जाए किरपा इतनी सी हो जाए…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
नदी किनारे नारियल है रे भाई | शेरावाली जिंदगी निहाल कर |
लागी रे लगन ओ माँ एक तेरे | पंछियों की आवाजें गूंजती है |
आई माझी मायेचा सागर लिरिक्स | भक्तो के घर कभी आओ माँ |
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in