अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे लिरिक्स (Anjani Ka Lala Re Bhakto Ka Rakhwala Re Lyrics)
अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे,
जिस ने लिया तेरा आसरा उसके संकट को हर डाला रे,
अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला…
संकट मोचन नाम तिहारा शंकर के अवतार,
दुष्टों का दिल भये से काँपे सुन तेरी ललकार,
हे दयालु हे किरपालु,तेरी महिमा अप्रम पार,
अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला…
सिया राम के सेवक बन कर किये है अद्भुत काम,
लांग समंदर लंका उजाड़ी लाये सिया पैगाम,
संजीवन तुम लाये गया रावन तुम से हार,
अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला…
ना जानू मैं सेवा भगती नही मुझ को ज्ञान,
मैं सरल हु सरल तुम्हारी देदो मुझको ज्ञान,
चरणों में रहू हर पल दम निकले तो तेरे द्वार,
अंजनी का लाला भक्तों का रखवाला…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
बाबा जेब मेरी है खाली मैं कैसे दर | हनुमान जी मिलेंगे राम राम बोल |
कब लोगे हमारी खबरिया बजरंगबली | नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा |
रघुवर का सेवक पुराना लगता | अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in