कब लोगे हमारी खबरिया बजरंगबली लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

कब लोगे हमारी खबरिया बजरंगबली लिरिक्स

कब लोगे हमारी खबरिया हो बजरंगबली…
कलयुग एक पल साथ ना छोड़े,
सिर पर पाप की गठरिया हो बजरंगबली,
कब लोगे हमारी खबरिया हो बजरंगबली…

काम, क्रोध, मद, लोभ मिटा दो,
मोह माया की बजरिया हो बजरंगबली,
कब लोगे हमारी खबरिया..

राम नाम धन कर लूं कमाई,
भर दो मन की तिजोरिया हो बजरंगबली,
कब लोगे हमारी खबरिया…

सारे भगत तेरे चरण परत है,
पहुचाओ राम की नगरिया हो बजरंगबली,
कब लोगे हमारी खबरिया..

काशी में विश्वनाथ विराजे,
संकट मोचन नगरिया हो बजरंग बली,
कब लोगे हमारी खबरिया…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नामरघुवर का सेवक पुराना लगता है
अंजनी के लाल हनुमान आज मेरामेरी नैया पार लगा दे हो हनुमान
आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तनबालाजी नाम का जमाना है दीवाना
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: