रघुवर का सेवक पुराना लगता है लिरिक्स (Raghuvar Ka Sevak Purana Lagta Hai Lyrics) हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
रघुवर का सेवक पुराना लगता है लिरिक्स (Raghuvar Ka Sevak Purana Lagta Hai Lyrics)
रघुवर का सेवक पुराना लगता है,
हमको तो ये राम दिवाना लगता है,
ज्यादा ना देखो नजर लग जायेगी,
कीर्तन की ये रात दोबारा आयेगी,
रघुवर का सेवक पूराना लगता है…
क्या क्या किया श्रीराम ने हनुमान के खतिर,
क्या क्या किया हनुमान ने श्रीराम के खातिर,
मुश्किल शब्दों में बताना लगता है,
हमको तो ये राम दिवाना लगता है,
रघुवर का सेवक पूराना लगता है…
श्रीराम के बिन बेकार थी मोती की वो माला,
तो चीर कर हनुमान ने सीना दिखा डाला,
ये चेहरा जाना पहचाना लगता है,
मुझको तो ये राम दिवाना लगता है,
रघुवर का सेवक पूराना लगता है…
पाना हो अगर हनुमान को तो राम को भजले,
पाना हो अगर श्रीराम को हनुमान को भजले,
भक्तों को चरनों में ठिकना लगता है,
मुझको तो ये राम दिवाना लगता है,
रघुवर का सेवक, पुराना लगता है…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in