नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम लिरिक्स | Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम लिरिक्स (Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम लिरिक्स (Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Lyrics)

नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम,
महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम…

जय बजरंगी, भक्तो के संगी, जय हो वीर हनुमान,
तुमको ही पूजूँ, तुमको ही ध्याऊँ, तुम ही मेरे भगवान…

नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम,
महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम…

मेरे जीवन की माला में, तेरे ही नाम के मोती,
भक्ति से तेरी ही हनुमंत, हर भोर मेरी है होती,
तेरी ही दिन रात साधना, मेरा यही है काम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम…

पाया है हनुमान तुम्हें, स्वयं को मैंने खोकर,
झूठे लगे संसार के रिश्ते, देखा तुम्हारा हो कर,
जोड़ लिया जब नाता तुमसे, फिर जग से क्या काम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम…

नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम,
महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम…
Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
रघुवर का सेवक पुराना लगता हैअंजनी के लाल हनुमान आज मेरा
मेरी नैया पार लगा दे हो हनुमानआना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन
बालाजी नाम का जमाना है दीवानाराम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर
करते हैं तुम्हारा कीर्तन लिरिक्समन बाला जी बाला जी मेरा बोले
भक्तों में भक्त निराला ये माँ अंजनीकूदे लंका में बजरंगबली लिरिक्स

नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम लिरिक्स (Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Lyrics) -: नैनो में तेरी ज्योति साँसों में तेरा नाम महाबली बजरंगी मन में है तेरा धाम (Naino Me Teri Jyoti Sanso Me Tera Naam Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: