ऐसे हैं मेरे राम लिरिक्स | Aise Hain Mere Ram Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ऐसे हैं मेरे राम लिरिक्स (Aise Hain Mere Ram Lyrics) -: ऐसे हैं मेरे राम विनय भरा ह्रदय करे सदा जिन्हें प्रणाम (Aise Hain Mere Ram Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

ऐसे हैं मेरे राम लिरिक्स (Aise Hain Mere Ram Lyrics)

ऐसे हैं मेरे राम, ऐसे हैं, मेरे राम,
विनय भरा ह्रदय करे सदा जिन्हें प्रणाम…

ह्रदय कमल, नयन कमल,
सुमुख कमल, चरण कमल,
कमल के तुम तेज पुंज छवि ललित ललाम,
ऐसे हैं, मेरे राम..

राम सा पुत्र ना राम सा भ्राता,
राम सा पति नहीं राम सा त्राता,
राम सा मित्र ना राम सा दाता,
सब से निभाएं सब सा नाता,
स्वभाव से उदार शांत,
सब गुणों के धाम,
ऐसे हैं, मेरे राम…

सारे जग के प्राण हैं राम,
ऋषि मुनिओं का ध्यान है राम,
गन्धर्वों का गान है राम,
मर्यादा का भान है राम,
पतितों का उद्धार है राम,
धनुधारी धनवान हैं राम,
निश्चित ही विद्वान है राम,
सब पूरण भगवान् है राम,
जनम मरण से मुक्ति हो, जपो जो राम नाम,
ऐसे हैं, मेरे राम…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम तुम बड़े दयालु हो लिरिक्समैंने राम नाम धन पाया मेरे जीवन में
राम नाम के साबुन से जो लिरिक्सरामा रामा रटते रटते लिरिक्स
हमारा नहीं कोई रे तेरे बिना रामऐसे मेरे मन में विराजिये लिरिक्स
जाके प्रिय न राम बैदेही लिरिक्सहम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की

ऐसे हैं मेरे राम लिरिक्स (Aise Hain Mere Ram Lyrics) -: ऐसे हैं मेरे राम विनय भरा ह्रदय करे सदा जिन्हें प्रणाम (Aise Hain Mere Ram Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: