मैंने राम नाम धन पाया मेरे जीवन में रस आया | Maine Ram Naam Dhan Paya Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मैंने राम नाम धन पाया मेरे जीवन में रस आया (Maine Ram Naam Dhan Paya Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मैंने राम नाम धन पाया मेरे जीवन में रस आया (Maine Ram Naam Dhan Paya Lyrics)

ध्याम मूलं गुरुर मूर्ति, पूजा मूलं गुरु पदम्,
मन्त्र मूलं गुरुर वाक्यं मोक्ष मूलं गुरु कृपा…

गुरु जी को करिए वंदना, भाव से बारम्बार,
नाम सुनौका से किया, जिसने भव से पार…

मैंने राम नाम धन पाया मेरे जीवन में रस आया,
मेरे सतगुरु कृपा कीनी, मुझे नाम की संपत्ति दीनी…

नाम है ऐसा मधुर प्यारा, मन की तपत भुजावे रे,
अन्धकार को दूर भगा कर जीवन ज्योति जलाए रे,
मेरे सतगुरु ने दर्शाया, मैं तब ही दर्शन पाया,
मेरे सतगुरु कृपा कीनी, मुझे नाम की संपत्ति दीनी…

नाम की धुन जब पड़ी कान में, सुध बुध भूल गयी सारी,
राम ही राम गुन्जेओ मन में, राम की खिल गयी फुलवारी,
मेरे सतगुरु ने समझाया, मेरे बीतर नाद जगाया,
मेरे सतगुरु कृपा कीनी, मुझे नाम की संपत्ति दीनी…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम नाम के साबुन से जो लिरिक्सरामा रामा रटते रटते लिरिक्स
हमारा नहीं कोई रे तेरे बिना रामऐसे मेरे मन में विराजिये लिरिक्स
जाके प्रिय न राम बैदेही लिरिक्सहम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की
आरती करिए सियावर की लिरिक्सप्रभु राम का सुमिरन कर लिरिक्स
Ram Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: